टॉप न्यूज़दिल्ली NCR

दिल्ली में बीजेपी का संकल्प पत्र-3 जारी, राजधानी के व्यापारियों के लिए किया ये बड़ा ऐलान

Delhi Election 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सील हुई 13 हजार दुकानों को बीजेपी सरकार बनने के छह महीनों के अंदर खोलने के संकल्प की घोषणा की. व्यापारिक संगठनों ने स्वागत किया है

Delhi BJP Sankalp Patra: दिल्ली में बीजेपी ने शनिवार (25 जनवरी) को अपना संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी किया. इस घोषणा पत्र में दिल्ली के व्यापारियों की सील दुकानों को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सील हुई 13 हजार दुकानों की सील बीजेपी सरकार बनने के छह महीनों के अंदर खोलने के संकल्प की घोषणा की. बीजेपी के संकल्पों का व्यापारिक संगठनों ने स्वागत किया है.

चांदनी चौक से सांसद और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने स्वागत करते हुए कहा, ”अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मालिकाना हक देने वाले संकल्प से दिल्ली में व्यापार अधिक सुगमता से हो सकेगा और व्यापार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे.”

बीजेपी के संकल्प पत्र में व्यापारियों के लिए कई ऐलान

खंडेलवाल ने आगे कहा, ”गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जारी बीजेपी के संकल्प पत्र में दिल्ली ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के गठन, व्यापारिक लाइसेंस की अवधि तीन वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष, दिल्ली रिटेल ट्रेड पॉलिसी बनाने, व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बिजली की दरों को कम करने, दिल्ली के बाजारों में दिल्ली मार्केट अपग्रेडेशन मिशन के तहत ढांचागत विकास करने, दिल्ली के व्यापार को डिजिटल टेक्नोलॉजी से जोड़ने, व्यापारिक मुद्दों को ट्रेड ट्रिब्यूनल गठित कर सुलझाने, व्यापारियों को दुर्घटना बीमा देने की बात कही गई है.”

उन्होंने कहा कि बीजेपी के संकल्पों का दिल्ली के व्यापारियों ने खुलकर स्वागत किया है. खंडेलवाल ने इसे दिल्ली के व्यापार की दुश्वारियों को दूर करने में बीजेपी का बहुत बड़ा संकल्प बताया है.

बीजेपी ने व्यापारी वर्ग को की साधने की कोशिश!

अब तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अपने संकल्प पत्र और घोषणाओं में व्यापारियों के लिए कुछ भी नहीं कहा था, जिसको लेकर व्यापारियों के बीच निराशा थी. अब चुनाव से पहले बीजेपी ने व्यापारी वर्ग को साधने के लिए यह घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक 20 लाख व्यापारी और तकरीबन 60 लाख के करीब परिवार सहित इस वर्ग का एक बड़ा वोट बैंक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!