धर्मयूपी

महाकुंभ में अखिलेश यादव की डुबकी पर बीजेपी की ओर से आई पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

Akhilesh Yadav Maha Kumbh 2025: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. जिस पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई हैं.

Akhilesh Yadav Maha Kumbh 2025: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे हैं जहां वो संगम के तट पर आस्था की डुबकी लगाएंगे. जिसे लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई हो गई है. अखिलेश यादव के महाकुंभ आने पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने उन पर निशाना साधते हैं कहा कि उम्मीद है कि महाकुंभ में स्नान के बाद अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के लोग सनातन धर्म और उनके प्रतीकों पर कीचड़ नहीं उछालेंगे.

भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने अखिलेश यादव के महाकुंभ आने पर कहा कि “सनातन धर्म सहिष्णु धर्म है जो सबको अपने आप में समाहित कर लेता है. और महाकुंभ सनातन धर्म की आस्था का प्रतीक है. महाकुंभ के दौरान पवित्र संगम तट पर जाकर मां गंगा में कोई भी डुबकी लगा सकता है फिर चाहे वो अखिलेश यादव ही क्यों न हो.”

अखिलेश यादव पर साधा निशाना
भाजपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव के महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की ये अपेक्षा रहेगी कि अब हिन्दू देवी देवताओं को हिन्दुओं के बहुसंख्यकों के आस्था के प्रतीकों पर अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के लोग सनातन धर्म पर कीचड़ नहीं उछालेंगे.

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को सुबह 11.30 बजे एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे, जिसके बाद उन्होंने यहां से सीधा मेला क्षेत्र पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. अखिलेश यादव इसके बाद समाजवादी पार्टी के शिविर में भी जाएंगे. इसके बाद उनका कई साधु-संतों के पंडालों में जाने का कार्यक्रम हैं.

अखिलेश यादव के कई दिनों से महाकुंभ में जाने की चर्चा की जा रही थी. इससे पहले उन्हें 23 जनवरी को यहां आना था लेकिन फिर उनके कार्यक्रम को किसी कारणवश टाल दिया गया. जिसके बाद आज उन्होंने संगम में डुबकी लागू है. अखिलेश यादव इससे पहले मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा नदी में स्नान कर चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि वो पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करने जाएंगे. प्रयागराज जाने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि जब मां गंगा बुलाएंगी तब वो संगम जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!