
Mamta Kulkarni: किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने ममता कुलकर्णी को दीक्षा दिए जाने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि एक स्त्री को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर क्यों बनाया?
Mamta Kulkarni Becomes Mahamandleshwar: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर बन गई हैं. कुंभनगरी में किन्नर अखाड़ा ने उन्हें दीक्षा देकर महामंडलेश्वर बना दिया. जिसके बाद अब उनका नाम श्री यामाई ममतानंद गिरि हो गया है. लेकिन अब उनके महामंडलेश्वर बनने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने इस पर आपत्ति जताई है और पूछा कि किन्नर अखाड़े ने एक स्त्री का महामंडलेश्वर क्यों बनाया है.
किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने ममता कुलकर्णी को दीक्षा दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि किन्नर अखाड़ा किन्नरों के लिए है, तो फिर एक स्त्री को महामंडलेश्वर क्यों बनाया? अगर इसी तरह हर वर्ग को महामंडलेश्वर बनाना है तो फिर अखाड़े का नाम किन्नर क्यों रखा गया है.
ममता कुलकर्णी बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर
दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है. इस बीच उनका अध्यात्म की ओर झुकाव हो गया. जिसके बाद शुक्रवार को ममता कुलकर्णी महाकुंभ में पहुंची और उन्होंने सांसारिक मोह-माया को त्याग कर किन्नर अखाड़े से संन्यास की दीक्षा ली. इससे पहले उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ खुद का पिंडदान किया.