Uncategorized
छपरा नगर निगम के वार्ड ३२ के मौना बान गंज के सड़क नाली निर्माण का विधायक जी द्वारा उद्घाटन..
छपरा

छपरा नगर निगम के वार्ड ३२ के मौना बान गंज के सड़क नाली निर्माण का विधायक जी द्वारा उद्घाटन…
छपरा नगर निगम के वार्ड न ३२ के मौना बान गंज के सड़क एवं नाली निर्माण के पश्चात आज उसका उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता के कर कमलों द्वारा स्थानीय निवासियों की उपस्थिति मे संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री शंभु कमलाकर मिश्र, ओम प्रकाश गुप्त ,ममता मिश्रा जटी विश्वनाथ मिश्र, कृष्णा प्रसाद, विजय मुनी जी, कंचन जी, सत्य प्रकाश मिश्र पुरुसोत्तंम प्रसाद केशव प्रसाद वीरेंद्र जी के अतिरिक्त मुहल्ले के काफी संख्या मे निवासी उपस्थित थे।
सबो ने इस नेक कार्य के लिए विधायक जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया ।