
कुंभे कुंभकरं पुण्यं, तीर्थराजे स्नानम् शुभम्।
सर्वपापविनाशाय, जीवनं सुखदं भवेत्।
09/02/25 दिन सोमवार
करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक महाकुंभ में सूर्योदय की किरण के साथ त्रिवेणी संगम में पूरेपरिवार हेतु पांच डुबकी लगा क्षमा प्रार्थना की
महाकुंभ सिर्फ एक मेला नहीं है बल्कि यह आस्था, परंपरा और हिंदू संस्कृति का संगम है।
मां गंगा समस्त बिहारवासियों को सभी विकारों से मुक्त करें।उनके जीवन में सुख-समृद्धि और शांति आये, सभी निरोग रहें, इसकी कामना करता हूँ।
देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी और उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में ऐसे भव्य आयोजन के साथ करोड़ों लोगों को आस्था की पवित्र डुबकी लगाने का अवसर प्राप्त हुआ, इसके लिए उनको हृदय से धन्यवाद एवं आभार।
हर हर गंगे!
#MahaKumbh2025