राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , छपरा के कार्यालय भवन निर्माण कार्य की प्रगति मे आज स्तंभ ( pillar) की ढलाई शुरू..
छपरा सारण

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , छपरा के कार्यालय भवन निर्माण कार्य की प्रगति मे आज स्तंभ ( pillar) की ढलाई शुरू..
****************राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रस्तावित कार्यालय भवन के निर्माण का कार्य अभियंता श्री विनोद कुमार सिंह के देख रेख मे संपन्न हो रहा है । आज १५ स्तंभों ( pillars) की ढलाई शुरू हो चुकी है।
इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस पुनीत कार्य मे आप पीछे न रह जाएं, इसका ख्याल रखे।
विदित हो कि यह कार्यालय भवन छपरा शहर के उत्तरी छोड़ पर स्थित ” नेताजी सुभाष चौक ” (नेवाजी टोला चौक) के पास शिव नगरी में संस्कृति उत्थान समिति न्यास के अंतर्गत सांस्कृतिक, शैक्षणिक, एवं सामाजिक कार्यों के उद्देश्य से निर्माण हो रहा है।
यह भूमि जिला संघचालक श्री पुरुसोत्तंम मिश्र जी के सौजन्य से दान स्वरूप प्राप्त हुआ है। लगभग डेढ करोड़ रुपये की लागत से जिले के समस्त स्वयंसेवक के सहयोग से इस भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होगा।