
कल दिनांक 24/02/25 दिन मंगलवार को संध्या 7 बजे से महाशिवरात्रि महोत्सव, महराजगंज के द्वारा एक बैठक का आयोजन मनोज विवाह हॉल पसनौली महराजगंज मे रखा गया।जिसमें संयुक्त बैठक महाशिवरात्रि महोत्सव महराजगंज, महाकाल समिति, श्री राम सेवा समिति महराजगंज, जय श्री राम सेवा समिति महराजगंज के सभी पदाधिकारियों शामिल हुए।
इस बैठक मे शिव बारात को भव्य सुन्दर बृहत सजाने पर वार्ता हुई।
साथ ही इस बारात में गीत संगीत हाथी, घोड़ा ,झांकी, बैंड -बाजा ,प्रदेश के कई कलाकारों द्वारा इसको सजाया जाएगा।
इस बैठक के अध्यक्षता श्री लालबाबू प्रसाद ने किया।
सभी को दायित्व का जिम्मेवारी दी गई।
ये बारात पसनौली महराजगंज नई मठ प्रसाद ग्रहण कर निकलेगी और महराजगंज पूरे नगर मे भ्रमण करते हुए पुरानी मठ, श्री बाला बाबा, नया बाजार, श्री श्री 1008 श्री बद्री नारायण दास जी महाराज के सानिध्य मे शिव विवाह विधि विधान से कराया जाएगा।
इसके उपरांत आशिर्वाद प्राप्त कर श्रद्धालू भक्तजनों अपने अपने घर को प्रस्थान करेंगे।
हर हर महादेव
जय भोले
🙏🙏🙏