Uncategorized
सारण की बिटिया ने अमेरिका के सीनियर न्यायधीश बनकर सारण का मान सम्मान बढ़ाया।
छपरा सारण

सारण की बेटी साउथ एशिया की पहली महिला अमेरिका सुप्रीम कोर्ट की सीनियर न्यायाधीश
रिविलगंज प्रखंड के मुकरेड़ा गांव की बेटी सविता सिंह ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए साउथ एशिया की पहली महिला न्यायधीश बनने का गौरव प्राप्त किया है। यह सफलता सिर्फ उनकी व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम नहीं है, बल्कि यह पूरे भारत एवं सारण जिला और विशेष रूप से उनके पैतृक गांव मुकरेड़ा के लिए गर्व की बात है आज आदरणीय सविता दीदी से अपने गांव घर पैतृक आवास पर शिष्टाचार मुलाकात किया।