नूतन वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर श्री मनोकामना पूर्ण शिव मंदिर सहोता बाजार महाराजगंज सिवान मे बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
सिवान (महाराजगंज)

नूतन वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर श्री मनोकामना पूर्ण शिव मंदिर सहोता बाजार महाराजगंज सिवान मे बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
सिवान (महाराजगंज) दिनांक 30 मार्च 2025 विक्रम संवत 2082 नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर और शारदीय नवरात्र पर श्री मनोकामना पूर्ण शिव मंदिर सिहोता बाजार महाराजगंज सिवान की मंदिर प्रांगण में पूरे मंदिर को पुष्प और पुष्प गुच्छ से सजाया गया। साथ में रंगोली बनाई गई और जलाभिषेक पूरे विधि विधान से संध्याकालीन मे मंदिर के पुजारी संजय बाबा के द्वारा किया गया |
पूरे मंदिर प्रांगण को दीपोत्सव दिपावली मनाये गए महाभोग प्रसाद साथ ही महाआरती पूजन किया गया |कार्यक्रम मे सहयोग प्रदान करने वाले सनोज सर, सोनू कुमार, छोटे जी, मुन्ना जी,ठाकुर जी,शैलेश जी मिथिलेश जी, वीरेन्द्र जी कौशल जी, नवलाख प्रसाद, भगवान जी प्रसाद, लक्ष्मन प्रसाद, दीपक जी व अन्य
साथ ही महाआरती मे सैकड़ों श्रद्धालू भक्तजनों ने शामिल हुए
इस कार्यक्रम मे शामिल होने वाले सभी भक्तों को धन्यवाद वकील साहब ने दिया |
सभी ने जयकारा लगाया
प्रसाद पाए
हर हर महादेव