
संगठन पर्व प्रदेश परिषद के अंतर्गत आयोजित होने वाली बैठक के निमित्त पटना स्थित होटल चाणक्य में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें बैठक की तैयारियों से संबंधित सार्थक विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ Dilip Jaiswal जी, माननीय भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रदेश प्रभारी श्री Vinod Tawde जी, माननीय प्रदेश सह प्रभारी श्री दीपक प्रकाश जी, माननीय उपमुख्यमंत्री द्वय श्री Samrat Choudhary जी एवं श्री VIJAY KUMAR SINHA जी, माननीय क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री Nagendra Nath Tripathi जी, माननीय प्रदेश महामंत्री संगठन श्री भीखूभाई दलसानिया जी उपस्थित रहे।
#NDA4bihar