
महात्मा हंसराज मॉडल स्कूल, कटहरी बाग, छपरा का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ संपन्न।
छपरा।
महात्मा हंसराज मॉडल स्कूल, कटहरी बाग छपरा का वार्षिकोत्सव विद्यालय परिसर में छात्रों अभिभावकों और अतिथियों की उपस्थिति मे धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि छपरा नगर निगम के महापौर श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग व्यवस्था प्रमुख श्री ओम प्रकाश गुप्त और प्रमुख शिक्षाविद् सह साहित्यकार श्री शंभु कमलाकर मिश्र ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का बिगुल फूँका और खूब तालियां बटोरी।
विद्यालय के संचालक सह प्राचार्य श्री अशोक सिंह ने अतिथियों को अंग वस्त्र और मोमेंटो के साथ सम्मानित किया।
अपने उद्बोधन में अतिथियों ने विद्यालय के कार्य कलाप और गतिविधियो की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार देने का काम इस विद्यालय की पहचान है। पठन पाठन के साथ समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव भी पैदा किया जाता है। छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सुंदर और बेहतरीन गीत संगीत और नृत्य यह संकेत देता है कि विद्यालय अपनी संस्कृति से जुड़ने की भी प्रेरणा देता है।
अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक सिंह ने अतिथियों अभिभावकों और उपस्थित सभी लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।