महाराजगंज,बिहार से सांसद श्री जनार्दन सिंह “सीग्रीवाल” ने लोकसभा में रेल संबंधी अनुदान माँग वित्त वर्ष 2025-26 पर भारतीय जनता पार्टी के प्रथम वक्ता के रूप में भाग लेते हुए रेल मंत्रालय द्वारा पूरे भारत सहित बिहार एवं महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में किये गये कार्यो की चर्चा करते हुए निम्नलिखित बातें कहीं l
दिल्ली

नई दिल्ली,आज दिनांक-17/03/25 को महाराजगंज,बिहार से सांसद श्री जनार्दन सिंह “सीग्रीवाल” ने लोकसभा में रेल संबंधी अनुदान माँग वित्त वर्ष 2025-26 पर भारतीय जनता पार्टी के प्रथम वक्ता के रूप में भाग लेते हुए रेल मंत्रालय द्वारा पूरे भारत सहित बिहार एवं महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में किये गये कार्यो की चर्चा करते हुए निम्नलिखित बातें कहीं l
सबसे पहले सांसद जनार्दन सिंह “सीग्रीवाल” ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट में रेलवे मंत्रालय के लिए अब अब तक का सबसे ज्यादा 2.65 लाख करोड़ रुपये का पूँजी आवंटन करने तथा बिहार के लिए पिछले आवंटन से 9 गुणा की बढ़ोत्तरी करते हुए रिकॉर्ड स्तर पर लगभग 10,066 करोड़ रूपये का आवंटन करने के लिए देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और रवनीत सिंह बिट्टू के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिया l
चर्चा में भाग लेते हुए सांसद सीग्रीवाल ने विशेष रूप से बिहार के लिए वर्तमान आम बजट में रेल संबंधी परियोजनाओ/कार्यो के लिए की गई व्यवस्था का विवरण देते हुए विशेष रूप से माननीय प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री को बधाई देते हुए कहा की यह कार्य बिहार और बिहार की जनता के लिए ऐतिहासिक और बहुत बड़ी सौगात हैं जिससे बिहार की जनता को बहुत लाभ मिलेगा l जैसे:-
* बिहार के लिए वर्त्तमान बजट में 86,458 करोड़ की लागत से 5346 किलोमीटर नई रेल लाइन,
दोहरीकरण और अमान परिवर्तन की 57 परियोजनाये प्रगति पर हैं l
* 3164 करोड़ की लागत से 98 अमृत भारत स्टेशनों के पुनविकास का कार्य जारी है, जिसमें मेरे संसदीय क्षेत्र
अंतर्गत पूर्वोतर रेलवे का वाराणसी मंडल में स्थित मशरख ज० और एकमा रेलवे स्टेशन शामिल है l
* 90,000 हजार करोड़ का कुल निवेश बिहार में रेलवे के अन्य
विकास कार्यो को करने के लिए होगा जो अपने आप में
अबतक का बिहार की जनता के लिए बड़ा सौगात/इनाम हैं
* बिहार में रेलवे, सुरक्षा हेतु 1783 किलोमीटर में कवच
सुरक्षा प्रणाली लगाई जायेगी l
* नई ट्रेन सेवाओ की सौगात में 12 वंदे भारत ट्रेनों का भी
संचालन किया जायेगा l
* बिहार- औरंगाबाद रेल लाइन का सर्वे कार्य पूरा होने के बाद
जल्द ही डी.पी.आर तैयार कर शुरू किया जायेगा l
* नेउरा- दनियाँवा रेलवे लाइन का काम काफी तेज गति से
चल रहा है,जो जल्द चालू हो जायेगा l
सांसद जनार्दन सिंह” सीग्रीवाल” ने अपने संसदीय क्षेत्र महाराजगंज में भी अब तक हुए रेल संबंधी अनेकों कार्यो के लिए माननीय प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कार्यो को भी कराने हेतु माननीय रेलमंत्री जी से आग्रह किया जो निम्न प्रकार है:-
• देश की आजादी के दूसरे प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सारण(छपरा),बिहार के छपरा जंक्शन से जलालपुर,बनियापुर,भगवानपुर,मोहम्मदपुर होते हुए देश के बापू महात्मा गाँधी के कर्मस्थली मोतिहारी तक नए रेलवे लाइन का निर्माण l
• सिवान दरौंदा- महाराजगंज-मशरख होते हुए पटना के लिए नमों भारत एवं डी.एमयू ट्रेन चलाया जाए l
• सिवान से चैनवा, एकमा,दाउदपुर,कोपा-सम्होता,छपरा होते हुए पटना के लिए डी.एमयू एवं नमों भारत ट्रेन चलाया जाए l
• गोरखपुर से सिवान,एकमा छपरा होते हुए पाटलिपुत्र/पटना वन्दे भारत ट्रेन चलाया जाए l
• दाउदपुर स्टेशन के प्लेटफार्म न० 2 पर टिकट काउन्टर की वयवस्था किया जाए l
• दाउदपुर स्टेशन पर लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन(14005/14006)ट्रेन का ठहराव करवाया जाए l
• दाउदपुर स्टेशन पर छपरा-नौतनवा इन्टरसिटी एक्सप्रेस(15105/15106)ट्रेन का ठहराव करवाया जाए l
• शामकौड़िया स्टेशन को माँडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाए l
• दाउदपुर स्टेशन को माँडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाए
• शामकौड़िया स्टेशन पर गाड़ी न०(15114/15113)छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया जाए
• चैनवा स्टेशन पर वाशिंग पिट का निर्माण करवाया जाए
• एकमा के पूर्वी ढाला पर ओवरब्रिज का निर्माण करवाया
जाए |
• दाउदपुर के दुमदुमा ढाला पर ओवरब्रिज का निर्माण करवाया जाए l
• महाराजगंज-मशरख रेलखंड पटेढी में महामाया बाबू के नाम पर हॉल्ट स्टेशन का निर्माण करवाया जाए l
• महाराजगंज-मशरख रेलखंड पर बहरौली में हॉल्ट स्टेशन का निर्माण करवाया जाए |
• मशरख जंक्शन से बसंतपुर,महाराजगंज,दरौंदा,चैनवा,एकमा
कोपा-सम्होता,छपरा होते हुए पाटलिपुत्रा/पटना जंक्शन तक
डी.म.यू चलवाया जाये l