माननीय सूक्ष्म,मध्यम एवं लघु उद्योग मंत्री श्री Jitan Ram Manjhi जीतन राम मांझी जी से उनके आवासीय कार्यालय पर मिलकर महाराजगंज लोकसभा
पटना

माननीय सूक्ष्म,मध्यम एवं लघु उद्योग मंत्री श्री Jitan Ram Manjhi जीतन राम मांझी जी से उनके आवासीय कार्यालय पर मिलकर महाराजगंज लोकसभा संसदीय अंतर्गत #औद्योगिकपार्क एवं #प्रौद्योगिकीकेंद्र स्थापित करने की मांग पत्र सुपुर्द किये l मेरे क्षेत्र की जनता की प्रबल इच्छा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र के सिवान जिला के महाराजगंज, गोरियाकोठी तथा सारण(छपरा) जिला के एकमा, जलालपुर,बनियापुर एवं तरैया में से किन्ही एक स्थान पर एम.एस.एम.इ (MSME)औद्योगिक पार्क एवं एक स्थान पर प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना कराया जाये l एम.एस.एम.इ (MSME)औधोगिक पार्क एवं प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना हो जाने से न केवल मेरे लोकसभा संसदीय क्षेत्र बल्कि उत्तर बिहार के कई संसदीय क्षेत्र की जनता को इसका बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा l इस केन्द्र की स्थापना हो जाने से बड़े पैमाने पर रोजगार का भी सृजन होगा।