Uncategorized

कलवार इंडिया एसोसिएशन पटना बिहार प्रदेश द्वारा रविशंकर ब्याहूत को छपरा सारण का बनाया गया जिलाध्यक्ष

पटना

कलवार इंडिया एसोसिएशन पटना बिहार प्रदेश द्वारा रविशंकर ब्याहूत को छपरा सारण का बनाया गया जिलाध्यक्ष
कलवार इंडिया एसोसिएशन, पटना

मनोनयन पत्र

*श्री कलवार रविशंकर व्याहुत*
*छपरा*
*बिहार*
हर्ष के साथ सुचित किया जाता है कि समाज और संगठन के प्रति आपके समर्पण भाव के मद्देनजर आपको अध्यक्ष महोदय श्री अशोक कुमार चौधरी जी की अनुशंसा पर *छपरा जिला अध्यक्ष* के गुरूतर दायित्व के लिए मनोनीत किया जाता है।
पूर्ण विश्वास है कि आप पूर्व की भांति समाज और संगठन के हित में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।
साथ ही आग्रह है कि जिला इकाई के रूप में एक सशक्त टीम बनाने की ओर अग्रसर होंगे।
रविशंकर ब्याहूत जी के जिलाध्यक्ष बनने पर सारण जिला के गणमान्य ब्यक्ति ने दी बधाईया और उन्होंने मिठाईया भी बाटी|
और रविशंकर ब्याहूत ने घोष्णा किये की जल्द ही जिला अंतर्गत बैठक बुलाकर जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की घोषणा की जाएगी|
बधाई देने वाले:=
श्री गंगोत्री प्रसाद (अधिवक्ता), अरुण कुमार ब्याहूत,संतोष कुमार, गिरधारी प्रसाद, मुरारी प्रसाद,विशाल कुमार, सनी कुमार, प्रभु प्रसाद, राजेश डाबर, राजू प्रसाद,दिलीप कुमार ललन जायसवाल अमरेंदर प्रसाद राजेंदर प्रसाद अजय प्रसाद मिथलेश प्रसाद, अमित कुमार उमेश प्रसाद व अन्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!