पुर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल डिवीजनों कमेटी की बैठक में जनहित के मुद्दों को उठाया – जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

पुर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल डिवीजनों कमेटी की बैठक में जनहित के मुद्दों को उठाया – जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में डिवीजनल कमेटी की बैठक में महाराजगंज, बिहार से लोकसभा सांसद श्री जनार्दन सिंह “सिग्रीवाल” के सुझाव के कुछ बिंदु:-
1. सिवान से दरौंदा-महाराजगंज-मशरख होते हुए पटना के लिए नमों भारत ट्रेन एवं डी.एम.यू/मेमू/EMU ट्रेन का संचालन ऑफिशियल समय अनुसार कराया जाए l
2.सिवान से चैनवा,एकमा,दाउदपुर,कोपा-सम्होता,छपरा होते हुए पटना के लिए डी.एम.यू/मेमू/EMU ट्रेन एवं नमों भारत ट्रेन का संचालन ऑफिशियल समय अनुसार कराया जाए l
3.मशरख जंक्शन से बसंतपुर,महाराजगंज,दरौंदा,चैनवा,एकमा,कोपा-सम्होता,छपरा होते हुए पाटलिपुत्रा/पटना जंक्शन तक डी.एम.यू/मेमू/EMU ट्रेन का संचालन ऑफिशियल समय अनुसार कराया जाए l
4.गोरखपुर से सिवान,एकमा छपरा होते हुए पाटलिपुत्र/पटना वन्दे भारत ट्रेन
चलाया जाए l
5.थावे से मशरक,महारागंज,एकमा होते हुए पाटलिपुत्रा या पटना जं.तक एक जोड़ी नई ट्रेन चलाया जाये l
6.थावे से राजापट्टी होते हुए मशरक,छपरा जं.तक एक DMU/मेमू/EMU ट्रेन
कार्यालयी समय पर चलाया जाये l
7) गोरखपुर जंक्शन से सिवान,चैनवा,एकमा,दाउदपुर,कोपा-सम्होता,छपरा
होते हुए पटना के लिए डी.एम.यू/मेमू/EMU ट्रेन एवं नमों भारत ट्रेन का
संचालन ऑफिशियल समय अनुसार कराया जाए l
8) छपरा ग्रामीण स्टेशन को चालू कराकर नई ट्रेनों का ठहराव कराया जाये जिससे विश्वविद्यालय आने -जाने वाले छात्रों वं अभिभावको की यात्रा सुविधापूर्ण हो जाए।
9) छपरा जंक्शन पर उत्तर तरफ का दूसरा प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य जो लगभग पूरा हो चूका है उसको आम लोगो के लिए खोला जाये l
10.छपरा जंक्शन से लखनऊ जंक्शन तक स्पेशल वंदे भारत जो चलाया जा रहा
है इसका ठहराव माँझी रेलवे स्टेशन पर करते हुए स्थायी रूप से परिचालन
किया जाये|