Uncategorized
माननीय सांसद संजय जायसवाल जी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री C R Paatil जी के आवास पर उनसे मुलाकात किया।
बेतिया

माननीय सांसद संजय जायसवाल जी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री C R Paatil जी के आवास पर उनसे मुलाकात किया।
उनसे अनुरोध भी किया कि बगहा से लेकर डुमरिया घाट तक के चंपारण तटबंध का सुदृढ़ीकरण एवं कालीकरण अगर हो जाएगा तो ना केवल हमारे इलाके की बाढ़ की समस्या से निदान मिलेगा बल्कि कुशीनगर, पिपरा कोठी , डुमरिया घाट जाने के लिए एक नई डबल लेन की सड़क चंपारणवासियों को मिल जाएगी, जिससे कि पटना अथवा गोरखपुर जाना और भी आसान हो जाएगा।
इस दौरान मेरे साथ माननीय विधायक श्रीमती स्वर्णा सिंह जी भी मौजूद थीं, उनके इलाके में खुशी तटबंध को लेकर उनके विधानसभाओं की समस्या का भी निराकरण का बात किया।