
अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सिटी द्वारा छात्र छात्राओं के बीच पठन पाठ्य सामाग्री और बिस्किट आदि का वितरण किया गया, छात्र छात्राएं उसे पाकर बेहद खुश हुए,कुमारी अनिशा द्वारा ढाला नंबर 44 पर संचालित निःशुल्क शिक्षा केन्द्र पर लायंस सदस्य दया निधी कुमार के जन्मदिन के उपलक्ष पर यह वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद, सचिव अधिवक्ता लायन गंगोत्री प्रसाद, कोषाध्यक्ष लायन अमित गोल्ड,उपाध्यक्ष लायन डॉ राजेश डाबर, लायन सुमित, लायन प्रवीण ओबेरॉय, लायन दयानिधि गुप्ता .संस्थापक अध्यक्ष लायन आदित्य अग्रवाल जी सहित संस्थान की संचालिका कुमारी अनिशा एवं सहायिका शिक्षक उपस्थित थी..