
लायंस क्लब द्वारा छात्र छात्राओं को दिया गया शिक्षण सहयोग:
अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सिटी द्वारा छात्र छात्राओं के बीच पठन पाठन सामाग्री एवं लंच बॉक्स और गिलास आदि का वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राएं उसे पाकर बेहद खुश हुए,उक्त कार्यक्रम लायंस क्लब छपरा सारण के पूर्व अध्यक्ष लायन मनोज वर्मा संकल्प की दिवंगत माता स्मृतिशेष देवमती देवी जो विगत दिनों बैकुंठ धाम पधार गई थी उनकी याद में ढाला नंबर 44 पर लायन सदस्य सुमित के सौजन्य से किया गए जहां बच्चों को प्रतिदिन निःशुल्क शिक्षा प्रदान किया जाता है.
इस अवसर पर लायंस क्लब के संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल ने सभी छात्रों की बेहतर एवं स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए निःशुल्क शिक्षण संस्थान के प्रयासों की सराहना की.
कार्यक्रम में मुख्य रुप से अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद, भूतपूर्व अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष लायन सोनालाल सिंह, सचिव अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, कोषाध्यक्ष लायन अमित गोल्ड,उपाध्यक्ष लायन डॉ राजेश डाबर, लायन सुमित, लायन प्रवीण ओबेरॉय, लायन प्रीति, लायन पंकज सहित संस्थान की संचालिका कुमारी अनिशा एवं सहायिका शिक्षक उपस्थित थी..