E-Paper

मजदूर दिवस पर लायंस क्लब द्वारा हुआ संगोष्ठी का आयोजन, केक काटकर मजदूरों की भूमिका की हुई प्रशंसा.

छपरा

मजदूर दिवस पर लायंस क्लब द्वारा हुआ संगोष्ठी का आयोजन, केक काटकर मजदूरों की भूमिका की हुई प्रशंसा.

अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सिटी द्वारा कटहरी बाग मारवाड़ी कॉलोनी स्थित नवनिर्मित कार्यालय में श्रमिक दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन कराया गया जिसमें लायंस सदस्यों ने छपरा के मजदूरों के साथ अपने समय व्यतीत किए, उनकी बातों को सुना और उन्हें महत्व दिया. कार्यालय में संगोष्ठी के उपरांत सभी मजदूरों के साथ उनके सम्मान में केक काटे गए और मजदूरों संग अल्पाहार किया, और उपहार स्वरूप सभी मजदूरों को संस्था की टी शर्ट और धूप से सुरक्षा हेतु टोपी प्रदान की गई.

लायंस क्लब द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी का उद्देश्य मजूदरों के प्रति आदर भाव एवं उनका कार्यों के प्रति सराहना करना था.

लायंस क्लब के संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल ने मजदूरों को उपहार प्रदान करते हुए कहा कि ये छोटी सी पहल के माध्यम से हम मजदूर भाई बहन के प्रति आभार प्रकट करते है कि ये सभी हर मौसम में चिलचिलाती धूप हो या बारिश अपने कार्यों में लगे रहते है, यही मजदूर ही है जिनसे हम सब अपने घरों का निर्माण करा पाते है, अपने कमरे में ए सी, पंखे जैसे उपकरण का उपभोग कर पाते है अतः समाज में मजदूरों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है.

छपरा विधि मंडल के अध्यक्ष, वरीय अधिवक्ता एवं लायंस सिटी के सचिव गंगोत्री प्रसाद ने मजदूरों के अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मजदूरों का अपना अधिकार है और इसे पाने के लिए न्यायालय का सहारा ले सकते है, उनके द्वारा सभी मजदूर वर्ग के व्यक्ति को निःशुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता प्रदान कराई जाएगी,
हिंदू धर्म प्रचारक लायन अरुण पुरोहित ने सभी मजदूरों के प्रति अपना स्नेह जताते हुए उनके कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया.
सभी मजदूरों ने एकजुट होकर भावनात्मक रूप से लायंस क्लब के कार्यों के प्रति खुशी जाहिर की और कहा कि ऐसा सम्मान और स्नेह जीवन में उन्हें कभी किसी ने नहीं दिया.

कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद ने सभी मजदूरों , सदस्यों एवं आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित कर किया.
मौके पर मुख्य रूप से संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल, सचिव अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, कोषाध्यक्ष लायन अमित गोल्ड, पूर्व अध्यक्ष लायन मनोरंजन पाठक, लायन अरुण पुरोहित, लायन सुमित, लायन डॉ राजेश डाबर, लायन प्रवीण ओबेरॉय, अजय जी, वाणिज्य प्रकोष्ठ से मनोज सिंह, प्रदीप जी, वैष्णवी जी सहित अन्य कई लोगों ने मजदूर दिवस पर अपने अपने विचार रखे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!