E-Paper

मान्यवर* *सादर प्रणाम*🙏🙏 *निमंत्रण पत्र को स्वीकार करने की कृपा करें, कलवार एकीकरण सह प्रतिभा सम्मान समारोह* *दिनांक 7/6/2025

पटना

*मान्यवर*
*सादर प्रणाम*🙏🙏
*निमंत्रण पत्र को स्वीकार करने की कृपा करें, कलवार एकीकरण सह प्रतिभा सम्मान समारोह*
*दिनांक 7/6/2025 दिन शनिवार को आयोजित है इस कार्यक्रम में कलवार समाज की एकता,संस्था की भूमिका सहित अन्य प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा होनी है, समाज में प्रतिभा से सम्बन्धित यथा पढ़ाई के क्षेत्र में,खेल कूद, संगीत में या बीपीएससी, दारोगा इंस्पेक्टर, जज,डॉक्टर इत्यादि के क्षेत्र में जो सफल हुए हैं उन्हें संस्था की ओर से सम्मानित करना है।*

*कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री तार किशोर प्रसाद जी,पूर्व मंत्री सह बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल जी, पूर्व मंत्री सह माननीय विधायक श्री समीर कुमार महासेठ जी, पूर्व सांसद श्री मती रामा देवी जी,कारा समिति के सभापति सह माननीय विधायक श्री पवन कुमार जायसवाल जी,माननीय विधायक श्री विनोद कुमार जायसवाल जी, माननीय विधायक श्री तरुण कुमार जी,माननीय पूर्व विधायक श्री हेम नारायण प्रसाद जी सहित अन्य प्रमुख माननीय ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति की स्वीकृति प्रदान की है।*
*अतः अनुरोध है कि आप और आप अपने टीम के साथ कार्यक्रम में ससमय 10 बजे तक आने की कृपा करें।*🙏🙏

आपका
अशोक कुमार चौधरी पूर्व जिला पार्षद
प्रदेश अध्यक्ष कलवार इन्डिया एसोसिशन बिहार
9931491491
9102411201

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!