E-Paper

15 मई को श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा 44 – 45वां संयुक्त पं. सवलिया मिश्र स्मृति सह मेधावी छात्र सम्मान समारोह।*

छपरा

15 मई को श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा 44 – 45वां संयुक्त पं. सवलिया मिश्र स्मृति सह मेधावी छात्र सम्मान समारोह।*

छपरा, 11 मई।
आगामी 15 मई को प्रातः आठ बजे से सदा की तरह इस बार भी स्थानीय लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण +2 उच्च विद्यालय के सभागार में अत्यंत श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा विद्यालय के निर्माता विभूषण से विभूषित, यशस्वी प्रधानाध्यापक पंडित सवलिया मिश्र का 44वां‌ एवं‌ 45वां संयुक्त स्मृति सह मेधावी छात्र सम्मान समारोह। सनद रहे कि विगत वर्ष लोकसभा चुनावों के कारण 44वां स्मृति समारोह स्थगित हो गया था।

विधान पार्षद प्रो. (डॉ) वीरेंद्र नारायण यादव द्वारा उद्घाटित इस समारोह में जिले की शीर्ष शैक्षिक विभूतियों एवं विद्वानों ने शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की है जिसमें पूर्व प्राचार्य प्रो. के. के. द्विवेदी, प्रो. डॉ मृदुल शरण, प्रो. डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह विद्वान एवं प्रो. अरुण कुमार सिंह, प्रो. डॉ लालबाबू यादव, समाजसेवी श्रीपति परमात्मा, विदुषी कश्मीरा सिंह, अ.प्रा‌. पुलिस उपाधीक्षक रामनाथ सिंह, बैंक प्रबंधक महेश कुमार वर्मा एवं वरीय अधिवक्ता पं. भगवान मिश्र आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

इस अवसर पर लोक कलाकार रामेश्वर गोप द्वारा भोजपुरिया राष्ट्रगान बटोहिया तथा नटराज संगीत कलाकेंद्र के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान की प्रस्तुति की जाएगी तथा विद्यालय के सभी बच्चों में कलम एवं टॉफियों का वितरण भी किया जाएगा और सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वर्ष 2023 एवं 2024 सत्र के छात्र छात्राओं को पंडित सवलिया मिश्र मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित एवं विविध पुरस्कारों से गणमान्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता ब्राह्मण +2 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सुबोध नारायण करेंगे।

यह जानकारी कार्यक्रम के समायोजक ओम प्रकाश गुप्ता एवं संयोजक साहित्यकार एवं जेपी सेनानी अविनाश नागदंश ने आज यहां दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!