
लायंस क्लब की 109वीं वर्षगांठ पर सदस्यों द्वारा किया गया वृक्षारोपण.
विश्वप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सिटी के सदस्यों द्वारा छपरा स्थित साधुलाल पृथ्वीचंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में खूबसूरत पौधे लगाए गए एवं संस्था के 109 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने पर बधाई प्रेषित की.
संस्था के अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद ने वृक्षारोपण की खूबियां एवं इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज से 109 वर्ष पहले अमेरिका के शिकागो शहर में लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थापना हुई थी, वर्तमान में इनके सदस्य विश्व के सभी 210 देशों में सेवा कार्य का समुचित निर्वहन कर रहे हैं.
इस अवसर पर लायन अमित गोल्ड के पुत्र का जन्मदिवस भी मनाया गया.
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रुप से अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष लायन अमित गोल्ड, लायन सुमित, लायन प्रवीण ओबेरॉय, लायन दीपक कुमार, लायन नागेन्द्र, पंकज सहित अन्य सेवा कर्मी की सक्रिय सहभागिता रही.