
वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन को सफल बनाने का कलवार इंडिया एसोसिएशन का आह्वान
बीते कल को दिनांक 25.06.2025 को वैश्य समाज के जुझारू नेता, कर्तव्यनिष्ठ,संघर्षशील एवं वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन के संयोजक माननीय विधायक श्री विनोद जयसवाल जी की अध्यक्षता में KIA के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विशाल गप्पू जी के आवास पर बैठक आयोजित की गई,जिसमें मैं KIA के प्रधान महासचिव श्री जय कृष्ण भगत कलवार जी एवं उपस्थित साथियों ने समवेत स्वर में 29.06.2025 को आहूत वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। बापू सभागार के साथ ही पुरे पटना को वैश्यमय बनाने का संकल्प लिया।
माननीय विनोद बाबू ने अपने सम्बोधन में कहा कि वैश्य समाज को एकजुटता दिखाने का सुनहरा अवसर है। इसे जानदार और शानदार बनाना है। वैश्य समाज के वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि वे हर मुश्किल घड़ी में वैश्य बंधुओं के साथ खड़े हैं।
बैठक में कीया के उपाध्यक्ष श्री राधे श्याम जी,श्री मिथलेश जी,महासचिव श्री राकेश आर्य जी,पटना के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल जायसवाल जी एवं अन्य काफी संख्या में साथी उपस्थित थे।
आइए हम सभी मिलकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाए।।
जय बैश्य, जय बिहार।।