E-Paper

छपरा मे श्री बलभद्र पूजन एवम जयंती समारोह बहुत धूमधाम से हुआ संपन्न ==

छपरा सारण बिहार

छपरा मे श्री बलभद्र पूजन एवम जयंती समारोह बहुत धूमधाम से हुआ संपन्न ==
छपरा सारण के पावन धरती पर
कल दिनांक 17/08/2025 दिन रविवार (ब्याहुत सभा छपरा के तत्वाधान )मे सुबह 10 बजे से पूजन पुजारी श्री सुभाष प्रसाद ब्याहुत सिवान द्वारा यजमान श्री दीनानाथ प्रसाद साथ संगनी &अजय प्रसाद साथ संगनी के द्वारा पुरे विधि बिधान भगवान बलभद्र मूर्ति का पूजन किया गया l
साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि श्री विनोद जायसवाल M L C सिवान,श्री पी. के. चौधरी व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राजद, श्री विश्वनाथ भगत श्री ब्याहुत कलवार महासभा सेवा समिति के राष्ट्रीय संयोजक,श्री अशोक कुमार चौधरी प्रदेश अध्यक्ष KIA, संयोजक श्री जयकिशन भगत, श्री राकेश कुमार आर्या भूमि सुधार विभाग, मिथलेश कुमार पटना, अतुल कुमार पप्पू साथ टीम सिवान, अमित कुमार सुरेश प्रसाद एकमा साथ टीम द्वारा सुप्रिया कुमारी नेत्री भाजपा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किये l
इस कार्यक्रम मे मुख्य उपस्थिति दिल्ली से लक्की कलवार, आरा से पदाधिकारी, बलिया से,डुमराव, आसाम, बंगाल सिक्किम, झारखण्ड, श्री बलभद्र पूजा मण्डल के पदाधिकारी हुए शामिल और सभी अतिथियो का स्वागत माला पहनाकर, अंग वस्त्रम और प्रशास्त्री पत्र बुके देकर किया गया सम्मानित
सम्मानित करने वाले श्री गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, सत्यनारायण प्रसाद,अरुण कुमार ब्याहुत, अमरनाथ प्रसाद, राकेश कुमार, मुरारी प्रसाद, गिरधारी प्रसाद संतोष कुमार, बैधनाथ प्रसाद, दीपक कुमार
मंच का संचालन श्री गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता ने किया l
महाभोग प्रसाद का वितरण किये गए l
भोजन प्रसाद सभी ने पाया l
स्थान= ब्याहुत धर्मशाला,
मौना कश्मीरी हाता, मौना नीम, छपरा (सारण )
बलभद्र सेवक डॉ दीनदयाल कुमार अधिवक्ता, राजेश डाबर, रविशंकर ब्याहुत, विशाल कुमार, अमर कुमार, विजय प्रसाद ब्याहुत, शत्रुधन प्रसाद ब्याहुत उमेश प्रसाद अनिल कुमार प्रदीप कुमार अधिवक्ता
स्थानीय अन्य अतिथि श्री रागिनी कुमारी उपमेयर पति धर्मनाथ पिंटू समाजसेवी, चांदनी प्रकाश, वीरेंद्र साह मुखिया
दो पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथियो द्वारा हुआ जो पारस नाथ प्रसाद द्वारा रचित पुस्तक (1)गोधूलि के फूल
(2)वार्षिक प्रतिवेदन ट्रस्ट द्वारा
पुरे सारण जिला से हजारों बलभद्र वंशजो की उपस्थिति पूजा कार्यक्रम मे हुआ l
सभी को धन्यवाद डॉ दीनदयाल कुमार अधिवक्ता ने दिया l
जय बलभद्र जय कलवार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!