Happy Republic Day 2025 Live: कर्तव्य पथ के ऊपर राफेल, अपाचे, डोनियर, सुखोई-30 की गर्जना, आसमान में दिखा भारत का शौर्य

Happy Republic Day 2025 Live: गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राजधानी में अर्द्धसैनिक बलों की 70 से अधिक कंपनियों और 15,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
Republic Day Parade Live: सुखोई-30, राफेल से दुुनिया ने देखी भारत की ताकत
कर्तव्य पथ के ऊपर अमृत फॉर्मेशन में 8 जगुआर, वज्रांग फॉर्मशन में 6 राफेल, त्रिशुल फॉर्मेशन में 3 सुखोई-30 आसमान में दुनिया में भारत की ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं.
Republic Day Parade Live: आसमान में गरज रहे वायुसेना के विमान
कर्तव्य पथ के ऊपर वायुसेना का विमान अर्जन फॉर्मेशन में सी-295, नेत्र फॉर्मेशन में- 1 AWACS, 2 सुखोई-30, भीम फॉर्मेशन में 1 C-17 आसमान में गजर रहा है.
Republic Day Parade Live: कर्तव्य पथ के ऊपर एयरफोर्स का गर्जन
वायुसेना सतलुज फॉर्मेसन- 1 एएन 32 एयरक्राफ्ट, सतलुज फॉर्मेसन- 2 डॉर्नियर-228 एसी से कर्तव्य पथ के ऊपर से गुजर रही है.
Republic Day Parade Live: कर्तव्य पथ के ऊपर वायुसेना का फ्लाई पास्ट
कर्तव्य पथ के ऊपर वायुसेना का फ्लाई पास्ट हो रहा है. सबसे पहले विकट्री फॉर्मेशन में 3 अपाचे विमान कर्तव्य पथ के ऊपर से गजर रहा है.
Republic Day Parade Live: द डेयरडेविल्स की टीम का बाइक के साथ प्रदर्शन
कर्तव्य पथ पर द डेयरडेविल्स की टीम मोटरसाइकिल के साथ प्रदर्शन कर रही है. इसमें विशेष रूप से ट्रेंड बाइक राइडर्स होते हैं. द डेयरडेविल्स आज दो विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. सिग्नल कोर की बाइक राइडर डिस्पले टीम ने सीढियों के साथ बाइक पर एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किए.