- आज दिनांक 31/01/2025 दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे महराजगंज नक्काश चौक माता बड़ी देवी मंदिर प्रांगण से नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ और श्री मद भागवत कथा पूजन के अवसर पर कलश यात्रा बहुत बृहत रूप निकाला गया।
- इस कलश यात्रा मे हाथी, घोड़ा,बैंड हजारों की संख्या मे माताएँ बहने मंदिर प्रांगण से कलश लेकर कलेक्ट्रेट पोखरा जल भरी पूजन कर पूरे बिधि विधान से कलश यात्रा शुरूवात कर सोनार पट्टी होते हुए सुमन चौक, बाटा मोड, सिहौता बाजर शिवमंदिर, ओवर सीआर मोर, मोहन बाजार होते हुए पुन; वापस मंदिर प्रांगण उपस्थिति हुई।
- कलश यात्रा मे संग नगर भ्रमण करने वाले मुख्य अतिथि और माता सेवक जितेन्द्र स्वामी जी, नगर पालिका अध्यक्ष शारदा देवी शक्ति शरण जी, राजेश अनल प्रमोद प्रसाद वीरेश् पाठक, लोहा जी, डेनिश जी राजन जी सुधीर जी व अन्य
- माताएँ बहने कलश यात्रा मे लगभग हजारों की संख्या मे शामिल हुई वापसी पर प्रसाद भोज वितरण किया गया सभी ने जयकारा लगाया
- जय माता दी
Back to top button
error: Content is protected !!