
देश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज पटना मेडिकल कॉलेज के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर PMCH शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में देश की महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू जी का शुभागमन हो रहा है। महामहिम का बिहार की धरती पर हार्दिक स्वागत-अभिनंदन है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री श्री J.P.Nadda जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
जीवन में सबसे ज्यादा खुशियों में से एक पल यह भी होता है जब आप अपने मेडिकल कॉलेज के शताब्दी समारोह में उपस्थित हों। अपने पुराने पटना मेडिकल कॉलेज के साथियों से मिलना सीनियर्स और जूनियर से मिलना एक अनूठा पल है।
#CentenaryCelebrations #pmch #pmchpatna #PMCH100Years #Bihar