
आज पटना के बापू सभागार में संगठन पर्व के निमित्त भाजपा प्रदेश परिषद की विशाल बैठक में माननीय डॉ Dilip Jaiswal जी का प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर औपचारिक निर्वाचन किया गया। इस अवसर पर उन्हें हार्दिक बधाई और यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएँ दी।
परिषद के दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर माननीय केंद्रीय मंत्री श्री Manohar Lal जी के जीवन परिचय का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनका अभिनंदन कर संगठन की जीवन यात्रा साझा की।
बैठक में गरिमामयी मौजूदगी माननीय बिहार प्रभारी श्री Vinod Tawde जी, माननीय सह-प्रभारी श्री Deepak Prakash जी समेत सभी वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्तागण की रही।
माननीय दिलीप जायसवाल जी को प्रदेश का सर्वोच्च संगठन दायित्व मिलने पर पुनः हार्दिक बधाई और आप संगठन को निश्चित सुदृढ़ करेंगे, ऐसी कामना है।
#संगठन_पर्व #BJP4Bihar