E-Paper

होली मिलन समारोह, महराजगंज (सीवान) मे इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक,बैट्री व्यवसायी परिवार के द्वारा होली मिलन समारोह सम्पन्न

महराजगंज (सिवान)

होली मिलन समारोह, महराजगंज (सीवान) मे इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक,बैट्री व्यवसायी परिवार के द्वारा होली मिलन समारोह सम्पन्न:=

कल दिनांक 12/03/2025 दिन बुधवार को दिन दोपहर 1 बजे से स्थान -मनोज मैरेज हॉल, पसनौली थाना रोड,महराजगंज,सिवान मे व्यवसायी परिवार द्वारा जिसमें इलेक्ट्रिक +इलेक्ट्रॉनिक +बैट्री व्यवसायी परिवार द्वारा आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का मंच पर शुभारंभ व्यवसायी परिवार के गणमान्य द्वारा आपस में अबीर गुलाल लगाकर होली की गले मिलकर बधाईयाँ दिये।
इस कार्यक्रम मे सामिल महराजगंज, अपराद, तरवारा,भगवानपुर, बसंतपुर, मालमालिया,बगैरा,दारौंदा ,हासनपूरा,पंचरूखी,जनता बाजार,सिवान, के हजारों व्यवसायी इस कार्यक्रम मे शामिल हुए, इस कार्यक्रम मे सभी व्यवसायी परिवार को अबीर गुलाल लगाकर बधाईयाँ दिये और साथ ही अल्पाहार किये और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की आनंद उठाए।
और कार्यक्रम मे स्वादिष्ट सुस्वादु भोजन कर अपने घर को प्रस्थान किये।
अतिथि राजेश अनल जी, हरेन्द्र श्रीवास्तव हीरो, दीनदयाल कुमार नायक,
इस कार्यक्रम मे मुख्य विजय जी, ओमप्रकाश जी लोहा जी, दीपक जी, रामजन्म जी, पंकज जी, रजनी रंजन जी, बबलू जी ,विकास जी ,अशोक जी, संजय जी, बबलू प्रसाद,पिंटो जी सोनू जी, मनोज जी, प्रेम जी, रामू जी व अन्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!