
कलवार इंडिया एसोसिएशन (KIA), पटना
15.05. 2025
मनोनयन पत्र
*श्री गंगोत्री प्रसाद कलवार*
*9835054279*
*छपरा*
*बिहार*
हर्ष के साथ सुचित किया जाता है कि सामाजिक क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले, कलवार समाज एवं कई सामाजिक संगठनों से जुड़कर समाजसेवा का कीर्तिमान स्थापित करनेवाले वरिष्ठ अधिवक्ता आदरणीय श्री गंगोत्री प्रसाद जी को अध्यक्ष महोदय श्री अशोक कुमार चौधरी जी एवं प्रभारी सह संयोजक महोदय डॉ राजेश रौशन जी एवं कोर टीम की अनुशंसा पर *सारण प्रमंडल का अध्यक्ष* मनोनीत किया जाता है।
आशा है कि अपने अनुभव एवं सांगठनिक क्षमता का परिचय देते हुए सारण प्रमंडल में कलवार समाज को संगठित कर एक नया कृतिमान स्थापित करेंगे।
साथ ही आग्रह है कि सारण प्रमंडल(गोपालगंज , सिवान और छपरा ) जिला इकाई के रूप में सशक्त टीम बनाने में सहयोग करेंगे ।
जय कृष्ण भगत कलवार
प्रधान महासचिव
कलवार इंडिया एसोसिएशन (KIA)
6200263392
प्रेषक
कलवार राम भूषण चौधरी