Uncategorized

अत्यंत श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ प्रधानाध्यापक पंडित सवलिया मिश्र का 44-45‌वां स्मृति समारोह*

छपरा

अत्यंत श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ प्रधानाध्यापक पंडित सवलिया मिश्र का 44-45‌वां स्मृति समारोह*

छपरा, 15 मई।
आज स्थानीय लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण +2 उच्च विद्यालय में अत्यंत श्रद्धापूर्वक मनाया गया विद्यालय के निर्माता कहे जाने वाले प्रधानाध्यापक पं. सवलिया मिश्र का 44-45वां संयुक्त स्मृति समारोह। गणमान्य विशिष्ट व्यक्तियों एवं विद्वतजनों तथा विद्यालय के पूर्ववर्ती एवं वर्तमान छात्र- छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति में संपन्न इस समारोह का उद्घाटन विधान पार्षद प्रो. डॉ वीरेंद्र नारायण यादव एवं आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। समारोह की शुरुआत नटराज संगीत कलाकेंद्र के संगीताचार्यो विवेक समदर्शी एवं विश्वनेक समदर्शी के निर्देशन में प्रस्तुत उनके शिष्यों के अत्यंत आकर्षक गणेश वंदना, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान तथा चित्ताकर्षक युगल नृत्य से हुई। समारोह को संबोधित करते हुए विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि पं. सवलिया मिश्र आजादी के उपरांत सारण जिले के शैक्षिक जगत के एक महान प्रेरणा स्त्रोत थे जिनका अनुकरण किया जाना आज के क्षरण के युग में और भी जरूरी हो गया है। प्रमुख अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ मृदुल कुमार शरण ने कहा कि जबतक यह भव्य विद्यालय शिक्षा का प्रकाश फैलाता रहेगा तबतक पं. सवलिया मिश्र की कीर्ति जीवित रहेगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सुबोध नारायण की अध्यक्षता में संपन्न इस सारस्वत समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य विद्वानों ने शिरकत की जिनमें पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ कामेश्वर सिंह विद्वान, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, प्रो. डॉ लालबाबू यादव, श्रीमती कश्मीरा सिंह, सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं महामंत्री, विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र अ. प्रा. आरक्षी उपाधीक्षक रामनाथ सिंह एवं स्थानीय पूर्व पार्षद डॉ संतोष कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया एवं पंडित सवलिया मिश्र के अद्भूत गुणों का बखान किया।

इस अवसर पर विद्यालय के विगत एवं वर्तमान सत्र के सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 52 छात्र छात्राओं को पंडित सवालिया मिश्र मेधावी छात्र सम्मान एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकों से सम्मानित किया गया एवं विद्यालय के सभी बच्चों में कलम एवं टॉफियों का भी वितरण किया गया। समारोह का समापन लोक कलाकार रामेश्वर गोप द्वारा गाए गए छपरा के ही रहने वाले कविवर रघुवीर नारायण के कालजयी भोजपुरिया राष्ट्रगान बटोहिया से हुआ। समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक तथा पंडित मिश्र के कनिष्ठ पुत्र साहित्यकार एवं जेपी सेनानी अविनाश नागदंश ने, संचालन कार्यक्रम के समायोजक ओम प्रकाश गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक डॉ सुबोध नारायण ने किया। सनद रहे कि विगत वर्ष लोकसभा चुनावों के कारण 44वें पं. स्मृति समारोह को स्थगित कर दिया गया था जिसे भी आज संयुक्त रूप से संपन्न किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!